आगरा, जुलाई 9 -- देश व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा, सी टू , खेत-मजदूर यूनियन व एस एफ आई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को संयुक्त रूप से कासगंज शहर में जुलूस निकाला। जुलूस में सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण बंद करने चार श्रम संहिताओं को रद्द करने, नौजवानो को सरकारी नौकरी देने, सरकारी शिक्षा स्वास्थ्य आदि को मजबूत करने, बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने तथा स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने, मनरेगा में 200 दिन रोजगार व 600 रुपये मजदूरी घोषित करने, किसानों को फसल खरीद की एम एस पी की गारंटी करने तथा खाद बीज दवाओं की कीमतें घटाने बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, ठेका और संविदा कर्मियों को स्थाई करने आदि के नारे लगा रहे थे। जुलूस अशोक नगर आंबेडकर पार्क सोरों गेट वाराह द्वारी ठंडी सड़क से होकर लेनिन सेंटर अशोक नगर कासगंज पर सभा में बद...