सोनभद्र, जुलाई 19 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। ओबरा सी परियोजना का निर्माण कार्य कर रही दुसान पावर कंपनी के अधीन कार्य कर रहे उप संविदाकारों की तरफ से सैकड़ों मजदूरों का तीन माह से मजदूरी नहीं दी जा रही है। शनिवार को दोपहर स्थानीय परियोजना के अतिथि गृह में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कंपनी के जिम्मेदारों एवं ठेकेदारों सहित परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान कंपनी को मजदूरों का हर हाल में 25 जुलाई तक भुगतान करने का निर्देश दिया। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम बीएन सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि हर हाल में मजदूरों का बकाया मजदूरी का भुगतान होना चाहिए। परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि दुसान को मजदुरों के बकाया भुगतान के लिये लगभग सात करोड़ रूपये दिया गया था, जिसमें लगभग साढे़ पांच करोड़ रूपये अन्य मद में भुग...