रांची, अगस्त 3 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के एनके एरिया सचिव सुनील कुमार सिंह ने प्रबंधन से सीएमपीएफ अंशदान विवरण अपडेट कराने और फॉर्म वाई-वाई उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि सीएमपीएफ ऑनलाइन विवरण में कुछ अवधि का अंशदान विवरण अपूर्ण और त्रुटि पूर्ण देखा जा रहा है। कुछ समय से कर्मचारियों को फॉर्म वाई-वाई भी नहीं मिल पा रहा है। संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर सीएमपीएफ डाटा को अपडेट कराया जाए, ताकि भविष्य में कर्मचारियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...