आगरा, मई 2 -- सीपीआईएम ने मजदूर दिवस पर शहर के अशोक नगर स्थित कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया। इस विचार गोष्ठी में मजदूरों को उनका हक व सम्मान दिलाए जाने की बात कही गई। गोष्ठी में अन्य संगठनों व ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गुरूवार को गोष्ठी में ट्रेड यूनियन के नेता राजवीर सिंह ने कहा कि मजदूर दिवस का मतलब सिर्फ़ मजदूरों से नहीं बल्कि हर उस शख्स से है जो नौकरी करता है। मजदूर दिवस का महत्व पूरी दुनिया के लिए खास है। सीपीएम के जिला सचिव सुनील सिंह ने मजदूर दिवस मनाए जाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमरीका में मजदूर दिवस शुरू होने के 34 साल बाद, 1 मई 1923 को भारत में भी मजदूर दिवस की शुरुआत हुई। भारत में पहली बार मजदूर दिवस चेन्नई में शुरू हुआ। लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। इस ...