पटना, जनवरी 23 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का कुदाल लेकर फोटो खिंचवाना महज एक राजनीतिक नौटंकी है, जो देश के मेहनतकश मजदूरों, किसानों और गरीब तबकों की भावनाओं का खुला मजाक उड़ाने के समान है। उन्होंने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि जिन हाथों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए मजदूरों और किसानों के हक और सम्मान को नजरअंदाज किया, वही हाथ आज दिखावटी श्रम का नाटक कर रहे हैं। यह जनता के साथ छल है। कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे और मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...