भभुआ, मई 2 -- मनरेगा मजदूरों का दिसंबर से 31.57 करोड़ रुपये बकाया थी मजदूरी मजदूरी का भुगतान नहीं होने से समस्याओं का सामना कर रहे थे मजदूर (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी योजना में सामग्री की आपूर्ति करने वाले दुकानदारों को पैसा भुगतान के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। मजदूरों का सरकार पर करीब 31.57 करोड़ रुपये मजदूरी बकाया थी। मजदूरी का भुगतान नहीं होने के कारण मजदूरों को कई पर्व-त्योहार सादे में मनाना पड़ा था। भोजन का प्रबंध करने के लिए उन्हें उधार लेना पड़ रहा था। दुकानदार उधार में राशन नहीं दे रहे थे। पीडीएस दुकान से मिलनेवाले राशन से घरों में चावल व रोटी पकती थी, पर हरी सब्जियां पकाना मुश्किल था। मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान तो प्रार...