लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- लखीमपुर। मजदूरों ने ठेकेदार पर मजदूरी न देने का आरोप लगाया है। सोमवार को वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। फरधान थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर देवकली निवासी इमरान, शाहिद ने सोमवार को डीएम को प्रार्थना पत्र देकर सलेमपुर कोन निवासी ठेकेदार पर मजदूरी न देने का आरोप लगाया है। मजदूरों का कहना है कि पुलिस लाइन में आवासों की बहुमंजिला इमारत बन रही है, जिसमें जिप्सम और पुट्टी लगाने का कार्य करने के लिए ठेकेदार लेकर गया था। एक माह से ज्यादा दिन तक काम कराया। इस दौरान सप्ताह में खर्च के लिए नाम मात्र रुपये देता था। इस तरह हम सातों लोग का करीब 70 हजार रुपये ठेकेदार पर बकाया है। इसे मांगने पर ठेकेदार अब टाल मटोल कर रहा है। मजदूरों ने बताया कि बकाया मेहनताना पाने के लिए प...