बिजनौर, अगस्त 3 -- नूरपुर, संवाददाता। गांव बीरबलपुर उर्फ बूढ़पुर में रविवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने कहा कि यूनियन किसानों, मजदूरों व व्यापारियों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। पंचायत में यूनियन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान व युवा जिलाध्यक्ष मनप्रीत सिंह संधू का स्वागत किया। सुनील प्रधान ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। 13 अगस्त को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन होगा। उन्होंने किसानों से पहुंचने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में गुलदार ने दर्जनों लोगों को मार डाला है, लेकिन वन विभाग मोन है। उन्होंने गुलदार के हमले में मरने वालों के परिजनों को सरकार से पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। प्रदेश संगठन ...