कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरसवां के मजदूरों की मजदूरी लेकर कोड़र गांव का ठेकेदार भाग आया। मजदूर वहां से वापस आए और ठेकेदार से मजदूरी मांगी तो गाली-गलौज कर धमकी दी। इससे नाराज मजदूरों ने बुधवार को विकास भवन में धरना दे दिया। जानकारी होते ही अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है। सरसवां गांव के दर्जनों मजदूरों को कोड़र गांव का दिनेश कुमार धान लगवाने के लिए जालौन के गोराकरन ले गया था। चार हजार रुपया एकड़ में धान लगाने का सौदा तय हुआ था। कुल 17 मजदूर यहां से गए थे। ठेकेदार पर आरोप है कि मजदूर काम कर रहे थे और ठेकेदार ने किसान मालिकों से 30-30 हजार रुपया एडवांस ले लिया। काम खत्म होने के बाद जब उन्होंने हिसाब किया तो किसान मालिकों ने उनका 47 हजार रुपया काट लिया। ठेकेदार से बातचीत की गई तो उसने कहा...