जहानाबाद, अगस्त 25 -- श्रम कार्यालय में खासकर दलाल बिचौलियों के माध्यम से गैर मज़दूरों का निबंधन जारी है निर्माण मजदूर को शहर में ठहरने के लिए सेड, शौचालय एवं चापाकल की व्यवस्था हो जहानाबाद, नगर संवाददाता। केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन जिला संयोजक व बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन सीटू जिला संयोजक सुरेंद्र मिस्त्री के नेतृत्व में 18 सूत्री मांगों को लेकर श्रम अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन जिला संयोजक सुरेंद्र मिस्त्री ने कहा कि देश में लगातार 20 वर्षों तक निर्माण मजदूरों के द्वारा संघर्ष चला और संघर्षों के दौरान 1996 में बिहार भवन एवं सनिन्माण कर्मकार नमक अधिनियम बना। जिसके तहत 2005 में निर्माण मजदूर के कल्याणार्थ बोर्ड बना। 2008 से देश के कुछ राज्यों में लाभ मिलना शुरू हुआ। लेकिन सरकार की उदासीनता...