फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- पलवल, संवाददाता जिले के कानौली गांव में मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूर की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी कविता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पति अशोक ने हुकमलाल के खेत पर मजदूरी की थी। अशोक ने 31 अगस्त को हुकमलाल से मजदूरी के पैसे मांगे थे। इस पर हुकमलाल ने उनके पति को जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद अशोक ने गांव के सरपंच को भी शिकायत दी थी। कविता के अनुसार, तीन सितंबर को शाम करीब छह बजे हुकमलाल, मंगत और बीर सिंह अशोक को घर से बुलाकर तालाब की तरफ ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कविता का आरोप है कि आरोपितों ने उसके पति को शराब पिलाई और फिर जान से मारकर...