मोतिहारी, अप्रैल 17 -- अरेराज। गोवन्दिगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया राय टोला गांव के ट्रैक्टर चालक का शव मंगलवार की देर रात पुलिस ने वाहन मालिक के खजुरिया गांव स्थत दरवाजे से संदग्धि स्थिति में बरामद किया है। गोवन्दिगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया। बरामद शव बहादुरपुर खजुरिया गांव के हैदर राय के पुत्र साबिर अली (35) का था। शव खजुरिया गांव के वाहन मालिक राजू मियां के दरवाजे से बरामद हुई। घटना को लेकर मृतक का भाई आफताब आलम ने बहादुरपुर खजुरिया गांव के वाहन मालिक राजू मियां पिता उस्मान मियां व शमशेर मियां पिता बिकाऊ मियां के खिलाफ गोवन्दिगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि साबिर अली राजू मियां के ट्रैक्टर का चालक था। मजदूरी का पैंतीस हजार...