मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथी ने मजदूर युवक को झूले से बांधकर लाठी-डंडे से बेरहमी के साथ पीटा। मजदूर उनके सामने गिड़गिड़ाता रहा और निर्दयी आरोपी उसके ऊपर गाली देते हुए डंडे बरसाते रहे। घायल मदजूर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया है। थाना मूंढापांडे के गांव मूंढापांडे निवासी संजू (21 वर्ष) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे में स्थित हवाई अड़्डा रेस्टोरेंट में मजदूरी करता है। पीड़ित के अनुसार रक्षाबंधन त्योहार के चलत...