बदायूं, मई 6 -- बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज के रहने वाले एक युवक के साथ मजदूरी मांगने पर मारपीट की गई। हमलावरों ने लोहे के सब्बल और लाइसेंसी रिवॉल्वर से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे संक्रमण फैलने पर उसका हाथ काटना पड़ा। पीड़ित ने विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र बदायूं की अदालत की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर बिसौली कोतवाली पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव दिसौलीगंज के रहने वाले भुवनेश कुमार पुत्र कृष्णगोपाल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही हृदेश व आदेश पुत्रगण जगदीश शरण, जो झगड़ालू प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, उन्होंने करबा बिसौली मार्ग पर स्थित बुद्धबाजार के पास माहिरा फार्म हाउस किराये पर लिया था। फार्म हाउस शादी-ब्याह व अन्य कार्यक्रमों के लिए किराए पर दिया जा...