लखनऊ, अगस्त 10 -- काकोरी के मोहद्दीनपुर गांव में मजदूरी के एक हजार रुपयों के विवाद में दबंगों ने वायरिंग कारीगर 25 वर्षीय अनिल गौतम की कमर में सटाकर गोली मार दी। अनिल को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहद्दीनपुर निवासी अनिल गौतम ने कुछ दिन पहले गांव के सचिन राजपूत के यहां वायरिंग की थी। मजदूरी के एक हजार रुपये के विवाद में सचिन और अनिल में झगड़ा हो गया। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया। कुछ देर बाद सचिन ने पिता की दोनाली बंदूक लेकर भाई गुड्डू और अंकित के साथ अनिल के घर पर धावा बोल दिया। सचिन ने अनिल के कमर में सटाकर गोली मार दी। अनिल मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर गया। वारदात के बाद सचिन, गुड्डू और अंकित फरार हो गए। अनिल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे...