मैनपुरी, जुलाई 4 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर में मजूदरी मांगने पर ट्रैक्टर मालिक ने दलित मजदूर व उसके चाचा चाचाी की जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्राम बलरामपुर निवासी विमलेश पुत्र राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह गांव निवासी भल्लू उर्फ जावेद खां पुत्र नासिर खां का एक वर्ष से ट्रैक्टर चला रहा था। बीते शुक्रवार जब उसने मजदूरी मांगी तो ट्रैक्टर स्वामी गाली-गलौज करना लगा और लाठी डंडों से मारपीट कर दी। तहरीर देने के बाद शनिवार को मजदूर अपने चाचा राजेंद्र व चाची सरोज देवी के साथ थाना जा रहा था। वह ई-रिक्शे से आगे निकल गया। पीछे उसके चाचा व चाची पैदल आ रहे थे। रास्ते में खेत के पास पहले से घात लगाए बैठे जावेद ने भाई सोनी व पत्नी के साथ मिलकर चाचा-चाची को घेर लिया और...