इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- भरथना। औरैया फफूंद निवासी मोहम्मद रहीस ने थाने में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह तीन साल से 10 हजार रुपये महीने पर आजाद रोड स्थित बैंड में काम कर रहा है। लेकिन अब तक उसे एक भी रुपये की मजदूरी नहीं दी गई। जब उसने विरोध किया तो उसे बंधक बनाकर रखा गया और मारपीट की गई। रहीस का आरोप है कि 4 नवंबर की रात एरवा कटरा में शादी के दौरान मालिक के बेटों ने उससे बदतमीजी की और फिर पकड़कर जंगल में ले जाकर पीटा। उसकी जेब में रखे 1000 रुपये व आधार कार्ड छीन लिए गए और मोबाइल भी चार महीने से उनके पास है। पीड़ित ने कहा कि उसे घर जाने नहीं दिया जाता और दुकान पर ही दबाव में रखा जाता है। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...