सहरसा, दिसम्बर 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।पुलिस ने एससी-एसटी थाना कांड संख्या 61/2025 के अभियुक्त बनगांव थाना क्षेत्र के सुंदरवन वार्ड नौ निवासी सुनील महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।एससी-एसटी थानाध्यक्ष नागमणि ने बताया कि मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आगे कार्रवाई की जा रही है। बीते चार दिसम्बर को बनगांव थाना क्षेत्र के सुंदरवन निवासी महिला गोदो देवी ने मजदूरी का रूपया मांगने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया था।महिला ने दर्ज कराए रिपोर्ट में बताया की दो दिसम्बर को 12 बजे दिन में मेरा बेटा मोहन सादा मजदूरी का रूपया मांगने अमित महतो के घर गया था। जहां अनिल महतो, सिकन्दर महतो, सुनील महतो, नीतिश महतो, अतीत महतो मंसू महतो, हिमांशु महतो, वीरबल महतो सहित अन्य मिलकर जाति...