पीलीभीत, मई 15 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नवादा कंजा निवासी कृष्णपाल पुत्र बुद्वसेन ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 12 मई को उसको ओमकार पुत्र नत्थू लाल निग्राम नवादा कंजा थाना जहानाबाद अपने खेत की भराई करने के लिए मजदूरी पर ले गया था। शाम को मजदूरी समाप्त करने के बाद शाम सात बजे उसने मजदूरी के रुपये मांगे। इस पर ओमकार ठाकुर व करन पुत्र ओमकार ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में काफी चोट आई। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहानाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...