शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- मजदूरी का रुपया न देने और मांगने पर गाली गलौज करने के मामले में आरोपी के खिलाफ मिर्जापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने पीड़ित को जिंदा जलाने की धमकी भी दी। कुतुलूपुर निवासी राजेश ने पुलिस को बातया कि वह टेढ़ा मड़ैया गांव निवासी ठेकेदार मुनीश के काम के लिये नोएडा लेबर लेकर गया था, जिसमें मजदूरी का 1 लाख 68 हजार 521 रुपया बाकी है। सात माह होने के बावजूद मुनीश उक्त हिसाब नहीं दिया। थाने में शिकायत करने पर मुनीश ने भले व उसके भाई मुकेश ने रुपया देने की हांमी भरी थी। दो माह बाद भी रुपये नहीं दिये और साफ मना कर दिया। इसके बाद जब राजेश ने फोन किया तो उक्त मुनीश ने फोन पर जाति सूचक गालियां दी व जान से मारने की धमकी व जिन्दा जलाने की धमकी दी, जिसकी रिकार्डिंग राजेश के पास है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंद...