धनबाद, जून 7 -- पुटकी, प्रतिनिधि। मुनीडीह कोल वाशरी में स्लरी लोडिंग मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को यूकोवयू(एटक) के बैनर तले अनिश्चितकालीन लोडिंग का काम ठप करा दिया। ट्रक अंदर नहीं दे रहे थे जिससे तनाव का माहौल बन गया है। मजदूर सुबह छह बजे जैसे ट्रांसपोर्टर द्वारा मुनीडीह वाशरी में ट्रक गेट के अंदर ले जाने लगे उसी दौरान यूनियन के शाखा सचिव सह लोडिंग सरदार शंकर गोराइं के नेतृत्व में मजदूरों ने ट्रक ले जाने का विरोध किया। एक भी ट्रक अंदर नहीं जाने दिया। चक्का जाम कर रहे मजदूरों ने वाशरी मेन गेट के पास डटे रहे। यूनियन के शाखा सचिव शंकर गोराइं ने कहा कि निजी ट्रांसपोर्टर द्वारा लोडिंग मजदूरों को चार सौ रुपए प्रतिटन के स्थान पर मात्र दो सौ रुपए प्रतिटन दिया जाता है। हमारी मांगें है कि मजदूरों को प्रतिटन चौर सौ रुपए दिया जा...