उन्नाव, जून 20 -- उन्नाव। शिकायत के बाद हुई जांच में मियांगज ब्लाक के क्लस्टर में तैनात दो सचिवों को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। सचिवों के कार्यों की जांच में रेन हार्वेस्टिंग पाइप जहां टूटे मिले, वहीं मनरेगा मजदूरों की मजदूरी प्रधान पुत्रों के बैंक खाते में भेजा गया। जिस पर सचिवों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई डीपीआरओ ने की है। ग्राम पंचायत कोरारीकलां, विकासखंड मियांगंज में प्रधान व सचिव ग्राम पंचायत की मिलीभगत से फर्जी तरीके से विकास कार्यों व अभिलेखो में दर्शाकर अपने (प्रधान) स्वयं व अपने पुत्र के नाम से फर्म का नाम देकर सरकारी खाते से धनराशि का आहरण किये जाने संबंधित जांच सही मिली। जिसमें सचिव का निलंबन सहित प्रधान को उप्र पंचायती राज अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस निर्गत की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...