देवघर, जून 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना अंतर्गत हाथी पहाड़ मोहल्ला में शुक्रवार को एक महिला मजदूर के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने और जान मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में कुंडा थाना में एक युवक के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उस आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला मूल रूप से सारठ थाना क्षेत्र निवासी है। पिछले कुछ दिनों से हाथी पहाड़ मोहल्ला में रहकर राजमिस्त्री के अधीन मजदूरी का कार्य कर रही थी। महिला का आरोप है कि कई दिनों तक काम करने के बावजूद राजमिस्त्री ने मेहनताना नहीं दिया, जिस कारण उसने शुक्रवार को काम पर जाना बंद कर दिया। महिला ने बताया कि मजदूरी नहीं करने से नाराज राजमिस्त्री ने उसकी जानकारी इकट्ठा कर पता लगा लिया कि वह किस स्थान पर रह रही है। उसके...