बांदा, जनवरी 22 -- बांदा । अतर्रा में नगर पेयजल के निर्माण में लगे मजदूरों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। 40 से ज्यादा मजदूरों में अर्जुन, नीरज समेत अन्य ने जिलाधिकारी को शिकायत सौंप कर आरोप लगाया है कि ओवरहेड टैंक निर्माण के पेटी ठेकेदार ने उन्हें दिसंबर और जनवरी माह की मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। बताया कि ओवरहेड टैंक निर्माण का कार्य मटौंध निवासी पेटी लेबर ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...