धनबाद, जुलाई 15 -- बरवाअड्डा। चार माह से मजदूरी नही मिलने से मनरेगा मजदूर, लाभुक व ग्रामीणों ने बरवाअड्डा थाना अंतर्गत बिराजपुर पंचायत स्थित बिराजपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा-बिराजपुर के मुख्य गेट को जाम कर जमकर हंगामा किया। मजदूरों व ग्रामीणों ने स्कूल के आचार्य (शिक्षक) जानकी प्रसाद साव उर्फ रघु को खोज रहे थे। बताया जाता है कि जानकी प्रसाद मनरेगा योजना में ठेकेदारी का काम करते हैं। इसके अलावा वे बिराजपुर सरस्वती शशु विद्या मंदिर में निजी शिक्षक भी है। आक्रोशित ग्रामीण ठेकेदार के घर का घेराव करने जा रहे थे। इसी दौरान मजदूरों को जानकारी मिली कि ठेकेदार सह शिक्षक जानकी स्कूल में है तो सभी लाठी से लैस होकर स्कूल के गेट पर पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन से जानकारी साव को मजदूरों के हवाले करने की मांग करने लगे। मजदूरों के उग्र रूप को देख...