मधेपुरा, जुलाई 5 -- चौसा, निज संवाददाता।रसलपुर धुरिया पंचायत के श्याम टोला में शुक्रवार को मनरेगा योजना में धांधली के खिलाफ मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूर संबंधित पंचायत के पीआरएस पर बिचौलिया के बैंक खाता के जरिए मजदूरी की राशि गबन करने का आरोप लगा रहे थे। मजदूरों ने जिला प्रशासन को आवेदन भेज कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि रसलपुर धुरिया पंचायत के टिल्हारही से घोषई पंचायत सीमा तक (वीसी) छोटी नहर का मनरेगा योजना से करीब साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से साफ सफाई का कार्य जनवरी 2025 में कराया गया था। लेकिन मजदूरों को सात महीने बीत जाने के बाद भी खाते में राशि नहीं भेजा गया। इसी बात से आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। श्याम टोला के मजदूर कैलाश मेहरा, चंदेश्वरी राम, अनीता देवी, बि...