कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी एक श्रमिक को मजदूरी नहीं करने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इससे पीड़ित मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले की शिकायत पर बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिहोरी निवासी ननकू लाल मजदूरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह पड़ोस के इब्ने ने उसे मजदूरी करने के लिए अपने घर बुलाया। नहीं जाने पर दरवाजे के सामने खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर घर से खींचकर अपने चार अन्य साथियों के साथ उसकी पिटाई शुरू कर दी। मजदूर विरोध करने लगा तो सभी आरोपियों ने पीड़ित को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। खुलेआम दादागीरी देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पिटाई से जख्मी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। कोखराज इंस...