बदायूं, नवम्बर 22 -- उझानी, संवाददाता। दिल्ली जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। उसके पास मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी और परिजनों के आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के छतुईया रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। तलाशी के दौरान जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान विजय पुत्र मैकूलाल निवासी अकौली कोतवाली बिल्सी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे...