रामपुर, दिसम्बर 29 -- मजदूरी के पैसे मांगने पर एक दलित व्यक्ति को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया कलां निवासी सतपाल का कहना है कि वह वाल्मीकि समुदाय का व्यक्ति है। उसने कोतवाली क्षेत्र के गांव गोकुलनगरी में अमृतवीर सिंह, जोगा सिंह व गुरप्रीत सिंह के खेतों में चार महीने पांच सौ रुपये की दिहाड़ी पर मजदूरी की। बीती आठ दिसंबर की सुबह नौ बजे वह खेत स्वामियों से अपने मजदूरी के बकाया तेईस हजार रुपये मांगने गया, तो उसे गंदी-गंदी गालियां दी गई और जातिसूचक शब्द कहे गए। साथ ही खेत स्वामियों ने उसे लाठी व गंडासी से गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की कोशिश की। कोतवाली पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न...