बदायूं, जनवरी 13 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव हरनाम नगला में मजदूरी के बकाया रुपये मांगना एक परिवार को भारी पड़ गया। रुपये मांगने पर गांव के दबंगों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ मारपीट कर दी, जिसमें सभी घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी नत्थू ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति पर उसकी मजदूरी के 28 सौ रुपये बकाया थे। जब उसने अपने मजदूरी के रुपये मांगे, तो आरोपी ने गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर दी। जिसमें उन्हें चोटें आईं। शोर सुनकर उन्हें बचाने आईं उनकी पत्नी मीना, उनके भतीजे और बेटे को भी आरोपियों ने पीट दिया, जिससे वे भी घायल हो गए। पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार...