संभल, अगस्त 19 -- मजदूरी के पैसों के विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में मातम और इलाके में दहशत का माहौल है। नगला अजमेरी गांव के मजदूरों पर दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने 10 किलोमीटर तक पीछा करते हुए हमला बोला। घटना में आधा दर्जन लोग भी घायल है। सूत्रों के अनुसार, बबराला कस्बे में लेंटर डालने के बाद मजदूरी की रकम को लेकर विवाद हुआ। शिकायत पर पुलिस मजदूरों को थाने लेकर गई, लेकिन वहां से लौटते वक्त मजदूरों पर हमलावरों ने घात लगाकर हमला कर दिया। गुन्नौर थाना क्षेत्र से होते हुए हमलावर जुनाबई कस्बे तक मजदूरों का पीछा करते रहे। सैंजना मुस्लिम गांव और एसआर पेट्रोल पंप के पास हमलावरों ने ट्रैक्टर रुकवाने की कोशिश की, लेकिन मजदूर बचकर भागते रहे। आखिरकार जुनाबई चौराहे के नजदीक हमलावरों ने मजदूर योगेश उर्फ दुर्गेश को ट्रै...