बागपत, सितम्बर 29 -- रटौल कस्बे में मजदूरी के बकाया रुपये मांगने पर श्रमिक पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता आबिद ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र साकिब माजिद की फैक्ट्री में काम करता था। माजिद की ओर उसके 19 हजार रुपये बकाया थे। 25 सितंबर को माजिद ने मजदूरी का पैसा देने के बहाने साकिब को अपने घर बुलाया, जहां तीन लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में साकिब गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...