मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- नगर के मोहल्ला अंसारियान में सिलाई के पैसे मांगने को लेकर जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। इस मामले में तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बिलारी के मोहल्ला अंसारियान के रहने वाले अब्दुल सलाम ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसका बेटा मोहम्मद यासीन अब से दो साल पहले मोहल्ले के ही नदीम पुत्र सलीम के यहां सिलाई का काम करता था। उसके बेटे यासीन के पैसे नदीम ने नहीं दिए, जिसके कारण सिलाई का काम नदीम के यहां से छोड़ दिया। 23 अप्रैल को शाम 6 बजे नदीम आया। उनके साथ मोहम्मद यामीन, सलीम, नदीम, फहीम आदि थे। सभी के हाथों में लाठी-डंडे धारदार हथियार थे, जिन्होंने मारपीट करके बुरी तरह से सभी को घायल कर दिया। तहरीर के बाद पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...