अमरोहा, जनवरी 2 -- हसनपुर। रहरा थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर निवासी धनी सिंह का कहना है कि उसने बुरावली गांव निवासी नौशाद पुत्र खलील के यहां ट्रैक्टर से मिट्टी डालने का काम किया था। नौशाद पर 20 हजार रुपये बकाया थे। धनी सिंह के आरोप के मुताबिक बीती 29 दिसंबर को नौशाद ने पैसे देने के बहाने उसे नगर में बुला लिया। इस दौरान नौशाद, उसकी पत्नी अनीसा और एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया। धनी सिंह व उसका साथी गौतम घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी नौशाद, उसकी पत्नी अनीसा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...