कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसे मांगने पर महिला के साथ गाली गलौज कर पिटाई कर दी गई। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव मिसुरपुर निवासी रीता देवी पत्नी प्रेमचंद ने थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया मेरे गांव के नीरज पुत्र राम लखन के खेत में पाइप लाइन बिछाने का काम मजदूरी पर किया था। इसके करीब 14 हजार रुपये मजदूरी बनती है। उपरोक्त व्यक्ति काफी समय से पैसे नहीं दे रहा है। 3 नवंबर को जब उसने पुन: रुपये मांगे, तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारने पीटने पर आमादा हो गया। जब लोगों ने ललकारा तो वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पुलिस ने प्रार्थना ...