गोंडा, अप्रैल 22 -- -दो आरोपी बस्ती जिले के एक संतकबीरनगर का निवासी -अदालत के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज तरबगंज, संवाददाता। मजदूरी कराने के बाद रुपये न देने, पुनः कार्य करने का दबाव बनाने, मारपीट व जानलेवा हमला मामले में कोर्ट के आदेश एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धराओं में तरबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी भीमराव आम्बेडकर वार्ड ने न्यायालय में वाद प्रस्तुत का आरोप लगाया था कि वह गरीब मजदूर पेशा व्यक्ति है। विपक्षीगण करूणेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी निवासी महरी खारंवा बस्ती, शिवानन्द शुक्ला तिनहरी महुली सन्तकबीरनगर, अखिलेश कुमार शुक्ला विशुनपुरवा बस्ती ठेकेदार हैं। ये लोग सरकारी विभाग से ठेका लेकर विभिन्न जिलों में सड़कों तथा सरकारी भवन का निर्माण कराते हैं। विपक्षीगणों के कहने पर आवश्यकतान...