कन्नौज, नवम्बर 17 -- तालग्राम, संवाददाता। ग्राम टिकरी कल्लान में मजदूरी के पैसों को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। आरोपितों ने घर में घुसकर महिला सहित कई लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की हैथाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी कल्लान निवासी महादेवी पत्नी हरिश्चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 नवंबर की शाम सात बजे वह घर पर बैठी थीं। तभी श्रीकांत, गोविंद, राकेश, गीता पत्नी राकेश आदि लोग एक राय होकर लाठी-डंडे लेकर घर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर आरोप लगाने वाली महिला को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। महादेवी ने बताया कि शोर सुनकर उनका छोटा पुत्र रोहित, बड़ा पुत्र दीपक, पुत्री सुधा और पुत्री राधा बचाने आए तो आरोपितों ...