मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- मजदूरी की पैसे के लेनदेन को लेकर शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अबक्कारपुर निवासी फूल सिंह ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र कर बताया कि खेत में मेढ डालने को पैसे दिए थे लेकिन खेत में मेढ नहीं डाली गई, तब पैसे वापस मांगे, तो मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने अनुज और संजू के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...