रामगढ़, मई 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। संयोजक मंडली ने गिद्दी सी के मजूदरों के बकाया पैसा का लिफ्टरों के भुगतान नहीं करने पर अनिश्चितकालीन बंदी की चेतावनी दिया है। गिद्दी सी संयोजक मंडली की बुधवार को बैठक में 22 मई से अनिश्चितकालीन बंदी की चेतावनी दिया है। बैठक की अध्यक्षता रतिलाल मरांडी और संचालन नेमन यादव ने की। बैठक में गिद्दी सी लोकल सेल अविलंब चालू करने और मैनुअल लोडिंग चालू की भी मांग की गई। बैठक में लखनलाल महतो, राजेश महतो, तुलसी महतो, जगरनाथ तुरी, इस्लाम अली, केतर मुंडा, श्रीनाथ महतो, कुलेश्वर राम, रुपालाल चौधरी, युगल महतो, भुनेश्वर बेदिया आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...