लखनऊ, मई 18 -- ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शुक्रवार को हुई घटना सरोजनीनगर, संवाददाता। सरोजनीनगर इलाके में मजदूरी मांगने पर गाड़ी मैकेनिक को दुकान मालिक, उसके भाई और एक साथी ने रात भर बंधक बनाकर पीटा। यह आरोप लगा पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सरोजनीनगर पुलिस जांच कर रही है। दरोगाखेड़ा स्थित राम विहार कॉलोनी निवासी विनीत कुमार गाड़ी मैकेनिक है। विनय के मुताबिक महताब ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर तीन के पास गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान चलाने हैं। महताब ने शुक्रवार रात 11 बजे फोन कर कुछ काम आने की बात कहकर दुकान पर बुलाया। कुछ देर में वह दुकान पर पहुंच गया। रात 2 बजे तक उसने काम किया। काम करने के बाद उसने अपनी मजदूरी मांगी तो महताब रुपए देने से इंकार करने लगा। विरोध जताने पर महताब गालियां देते हुए गाड़ी की बेल्ट से उसे पीटने लग...