रामपुर, नवम्बर 28 -- मजदूरी कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार को तेजगति डंपर ने बुधवार को रौंद दिया। जिससे 35 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव लाड़पुर निकट बथुआखेड़ा निवासी 35 वर्षीय दानिश पुत्र नन्नू उत्तराखंड के काशीपुर स्थित आर.के. इंडस्ट्रीज में वर्षों से मजदूरी करता था। बुधवार को भी दानिश रोज की तरह फैक्ट्री में काम करने गया था। काम खत्म कर वह देर शाम बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह दढियाल-काशीपुर मार्ग स्थित उत्तराखंड के लोहिया पुल के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दानिश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर लेकर फरार हो गया। सूचना पर उत्तराखंड काशीपुर पुलिस मौके पर...