शामली, मार्च 5 -- देर रात्रि मजदूरी कर अपने घर लौट रहे एक श्रमिक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। श्रमिक की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया, लेकिन श्रमिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। गुस्साऐं परिजनांे ने मुजफ्फरनगर हाईवे पर श्रमिक का शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपी की गिरफ्तारी तथा आर्थिक सहायता की मांग की। सोमवार देर रात्रि थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी 45 वर्षीय गजे सिंह पुत्र लक्की सिंह कस्बा बनत में मजदूरी कर साईकल से सवार होकर अपने घर जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह कस्बा बनत स्थित मुजफ्फरनगर हाईवे पुल पर पहुंचा तो इसी दौरान अज्ञात वाहन ने साईकल में टक्कर मारते हुए श्रमिक गजे सिंह को कुच...