आरा, नवम्बर 15 -- -कोईलवर के कपिलदेव चौक पर शनिवार की शाम हुआ हादसा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-पटना मार्ग पर जिले के कोईलवर स्थित कपिलदेव चौक के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। मृत युवक टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग जिला स्कूल निवासी बैजू डोम का 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा डोम था। हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी। कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कृष्णा डोम अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर पैदल ही घर लौट रहा था। उसी क्रम में कपिल देव चौक पर स...