गोपालगंज, अगस्त 7 -- मांझागढ़। थाना क्षेत्र के दुलदुलिया रेलवे ढाला के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में मजदूरी कर लौट रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कोइनी बाजार टोला निवासी रमाकांत भगत के पुत्र रामबाबू भगत छवहीं गांव में मजदूरी कर शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चार छोटे बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...