गोंडा, जुलाई 5 -- रुपईडीह, संवाददाता। मजदूरी कर घर वापस लौट रहा श्रमिक शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास स्थित सरयू नहर के पुल से नहर गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। साइकिल व चप्पल पुल के पास रखा देख स्थानीय लोगों ने नहर में डूब जाने की आशंका जताई और इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना के बाद पुलिस ने श्रमिक की खोज शुरू की। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर के पानी को बंद कराया। गोताखोरों व एनडीआरफ टीम की कड़ी मशक्कत के करीब 14 घंटे बाद श्रमिक का शव पुल से करीब दो किलोमीटर दूर नहर में पाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलियानी पाठक निवासी जोखू उर्फ महाजन पासवान ( 38) पुत्र विनोद कुमार पासवान क्षेत्र के एक आटा...