हाथरस, दिसम्बर 23 -- मजदूरी कर पैदल लौट रहे मजदूरों को कैंटर ने मारी टक्कर, रिपोर्ट दर्ज -(A) मजदूरी कर पैदल लौट रहे मजदूरों को कैंटर ने मारी टक्कर, रिपोर्ट दर्ज सादाबाद। सहपऊ रोड पर बिहारी धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 18 दिसंबर 2025 की शाम करीब साढ़े छह बजे की है, जब सादाबाद से मजदूरी कर पैदल अपने गांव लौट रहे मजदूर हादसे का शिकार हो गए। इस मामले में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव नगला ब्राहमण निवासी बेबी पत्नी संजय ने बताया कि उसके पति संजय अपने गांव के ही रंजीत पुत्र जुगेन्द्र व दीपक पुत्र रनवीर सिंह के साथ सादाबाद से पैदल लौट रहे थे। जैसे ही तीनों सहपऊ रोड पर बिहारी धर्मकांटा के पास पहुंचे, तभी सादाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर के चालक ने लाप...