पीलीभीत, जून 12 -- बिलसंडा, संवाददाता। भट्टे से मजदूरी कर घर जा रहे वृद्ध पर सांड़ ने हमला कर दिया। सूनसान रास्ते पर अकेले फंसे वृद्ध को सांड़ ने उठाकर जमीन पर पटक दिया। इतने हमले किये कि वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। काफी देर बाद गुजरे राहगीरों ने रक्तरंजित वृद्ध का शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव कनपरी के बुद्धसेन (65) पुत्र झाऊलाल रोज की तरह बुधवार सुबह पड़ोस के गांव पहाड़गंज में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने गए थे। शाम घर वापस लौटते वक्त ईंटगांव पहाड़गंज के खेतों से निकले सुनसान रास्ते से वो पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में सांड़ ने हमला कर दिया। वह जमीन पर गिर पड़े। सांड़ ने उनको उठाकर पटका और तब तक हमले किये जब तक उनकी मौत न हो गई। काफी देर बाद निकले राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूच...