रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- सितारगंज, संवाददाता। शक्तिफार्म से मजदूरी कर घर लौट रहे युवक की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। ग्राम गुरुनानक नगरी गोठा निवासी 30 वर्षीय कलवंत सिंह रविवार देर रात शक्तिफार्म से बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में सामने से आए कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उसे उप जिला चिकित्सालय सितारगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि कलवंत के माता-पिता राजस्थान में रहते हैं। वह यहां अपने ताऊ के घर पर रह रहा था। उसकी शादी हो चुकी थी और दो छोटे बच्चे हैं। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। सूचना उसे दे दी गई है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बत...