धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद रेलवे स्टेशन पर 11 किशोरों को मानव तस्करों से बचाया गया। सभी किशोरों को वास्को-डी-गामा ट्रेन से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को मुक्त कराया। मौकै से तीन मानव तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद किशोरों में कुछ जामताड़ा, पलामू तो कुछ बिहार के रहनेवाले हैं। सभी बच्चों की काउसिलिंग की जा रही है। मंगलवार को रेल पुलिस किशोरों को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत करेगी। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन की सूचना पर कार्रवाई की गई। रेलवे पुलिस की डीजी सुमन गुप्ता एवं रेल एसपी धनबाद को मेल से शिकायत की गई थी। सोमवार को जैसे ही ट्रेन धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची, जीआरपी, आरपीएफ, चाइल्ड लाइन एवं झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के सदस्यों...