बागपत, मई 25 -- क्षेत्र के नया सुभानपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने किशोर पुत्र से मजदूरी कराए जाने का विरोध करना उसकी वृद्ध मां को महंगा पड़ गया। विरोध करने पर आरोपी ने अपनी मां और बेटे की डंडे से पिटाई कर दी। घायल वृद्धा ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। सुभानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति मजदूरी करता है और उसने अपने नाबालिग पुत्र को भी मजदूरी पर लगा दिया था। जब उसकी वृद्ध मां को इस बात की जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध करते हुए पोते को मजदूरी पर भेजने से रोक दिया। इससे नाराज होकर व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपने ही बेटे और मां की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद पीड़िता कोतवाली पहुंची और आरोपी पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई...